मणिपुर हिंसा के विरुद्ध कलेक्ट्रेट में गरजा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक, राष्ट्रपति को ज्ञापन किया प्रेषित

 मणिपुर हिंसा के विरुद्ध कलेक्ट्रेट में गरजा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक, राष्ट्रपति को ज्ञापन किया प्रेषित



मणिपुर राज्य सरकार हिंसा रोकने व महिलाओं को सुरक्षा देनें में है पूर्णतः असमर्थ : अध्यक्ष हेमलता पटेल


मणिपुर राज्य सरकार को बर्खास्त कर लगाया जाये राष्ट्रपति शासन : गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक


फतेहपुर। गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुँची और मणिपुर हिंसा महिला अत्याचारों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। हिंसा रोकने में असमर्थ मणिपुर राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की प्रमुख मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।संगठन की अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा कि मणिपुर राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण अमानवीय कृत्य किया जा रहा है वह देश के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है ऐसा कृत्य करने वाले जघन्य अपराधियों को फांसी दी जाये और मणिपुर राज्य सरकार जो पूरी तरह से असफल है हिंसा रोकने व महिलाओं को सुरक्षा देने में ऐसी सरकार को बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये। ज्ञापन में जिले के भी मुद्दे गंभीरता से उठाये गए जो इस प्रकार से रहे कि बिजली आपूर्ति व नहरो में पानी की आपूर्ति की जाए ताकि बारिश के आभाव में परेशान किसानों की फसल ना सूखे इसी के साथ बिन्दकी ललौली व बहुआ गाजीपुर असोथर आदि जिले की सभी खस्ताहाल सड़को को ठीक कराया जाये व बाँदा मार्ग में संचालित अवैध जिंदपुर टोल प्लाजा बंद किया जाये एवं जिले में पुलिस थानों में पुलिस हीलाहवाली ना करें महिलाओं व आम जनमानस की सुनवाई की जाये न्याय दिलाया जाये।अध्यक्ष हेमलता पटेल नें बताया की यदि मांगो व समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं हुआ तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होंगे जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।इस दौरान सरला सिंह, उर्मिला, मधू पटेल, संयोगिता, प्रीती, शहरून, कमला, रंजना, सुधा, विमला, रानी, संजना, गंगाविशुन, रेखा, आरती आदि लोग मौजूद रहीं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र