नहर में डूबे भाई बहन के शव 20 घंटे बाद पीएसी गोताखोर टीम खोजने में हुई सफल

 नहर में डूबे भाई बहन के शव 20 घंटे बाद पीएसी गोताखोर टीम खोजने में हुई सफल



मौके पर पहुंची केंद्रीय मंत्री साध्वी व विधायक राजेंद्र पटेल ने परिजनों को बंधाया ढांढस


क्षेत्राधिकारी सुनील द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे, साध्वी ने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने का दिया निर्देश



बिंदकी (फतेहपुर)।बकेवर थाना क्षेत्र के गांव दुबेपुर मे रक्षाबंधन के पूर्व  घर की आपसी कलह के कारण निचली रामगंगा नहर मे बहन   कूद गई थी उसको बचाने के लिए भाई भी नहर मे उतरा और वह भी डूब गया था। हालांकि मृतकों के चाचा ने पुलिस को दी गई तहरीर में नहाने के दौरान भतीजी के नहर में फिसलने की बात कही है और उसे बचाने के भतीजा भी नहर में उतरा था।जिन्हें खोजने के लिए 

पुलिस टीम और पीएसी टीम के गोताखोरों ने 2.5 किलोमीटर का रेस्कयू आप्रेशन अंधेरा होने तक कर पाए लेकिन भाई बहन को ढूंढने में असफल रहे।

आज सुबह भोर होते ही 4K राज्य आपदा प्रबंधन बल की टीम के मनोज कुमार, देवेंद्र बहादुर, राकेश, शिवकुमार व पीएसी बटालियन फतेहपुर के विनोद सिंह, दीपक कुमार, विनय कुमार, बृजेश कुमार, वीरेश कुमार, संतोष कुमार, मनोज प्रजापति ने रेस्क्यू ऑपरेशन देवमई पुल से 1200 मीटर दूर जैसे ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो पहले बेबी रीता उर्फ रानी का शव दिलावलपुर पुल के पास सुबह 7 बजे नहर मे मिला। इसके बाद बरिगंवा पुराने पुल से 100मीटर दूर पर बलजीत सिंह उर्फ दीपक उम्र 32वर्ष पुत्र रंजीत सिंह का शव ढूंढने में रेस्क्यू टीम सफल रही। 

थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया की दीपक के चाचा समरजीत सिंह पुत्र हुकुम सिंह ने तहरीर दी है, की मृतक मेरा भतीजा व भतीजी है यह दोनों कल मंगलवार को नहर में नहाने गए थे, तभी बेबी रीता तेज धार होने के कारण फिसल गई थी। उसको बचाने के लिए दीपक भी नहर में उतर गया और आज बुधवार को नहर में दोनों के शव बरामद हुए। दोनों के पंचनामा भरकर शव विच्छेदन ग्रह फतेहपुर के लिए भेजा गया।

 


*इनसेट--*

------------

*दर्दनाक मंजर*


रक्षाबंधन के दिन भाई बहन का शव देखकर गांव दुबेपुर के ग्रामीण तथा आस पास  गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। इस दर्दनाक  घटना की जानकारी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल मौके पर पहुंचकर मां मीना देवी व परिजनों को ढाढस बधाया और उप जिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार को निर्देशित किया कि मां को  आकस्मिक मौत मे मिलने वाली सहायता मे हर सम्भव मदद की जाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र