समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने जनपद के विभिन्न स्कूलों में 218 बच्चों को वितरित की दवाइयां
फतेहपुर।कंजंक्टिवाइटिस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा अनवरत बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ साथ मलिन बस्तियों में भी प्रदान की जा रही है इसी क्रम में आज दिनाँक 4/8/23 को रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय भैरमपुर फतेहपुर के 150 व बिरसामुंडा सेवा विद्यालय चित्रांश नगर के 68 जहाँ विनोबा नगर स्थित गिहार जाति के बच्चे पढ़ते हैं कुल 218 बच्चों को कंजक्टिवाइटिस के प्रकोप को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा आँखों को बराबर पानी से धुलने,काला चश्मा पहनने व संक्रमित बच्चे के स्पर्श से बचाव हेतु जागरूक भी किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेखा शुक्ला,आचार्य रामनारायण, अजीम अहमद खान सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।