25 हजार के ईनामिया अभियुक्त को थाना मटौंध पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार
बाँदा - पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मटौंध पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.08.2023 को 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि अभियुक्त उमाशंकर पुत्र लालदीवान नि0 मकबई थाना कबरई जनपद महोबा जनपद जालौन अन्तर्गत थाना डकोर का मु0अ0सं0 92/2022 धारा 380/411 भादवि में 25 हजार रुपये का ईनामिया है । अभियुक्त को आज दिनांक 24.08.2023 को थाना मटौंध पुलिस द्वारा खड्डी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद् अवैध तमंचा 315 बोर व 03 अदद् जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं ।