50 लाख से अधिक की लागत के निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 50 लाख से अधिक की लागत के निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।रु0 50 लाख से अधिक की लागत की निर्माणाधीन परियोजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप विकासपरक, लाभार्थिपरक, जन कल्याणकारी निर्माणाधीन परियोजनाओं को चरणबद्ध, समय से, गुणवत्तापूर्ण, सभी मानकों को पूरा करते हुए निर्माण कार्य कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए । विभागो के निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्थाएं हर हाल में पूर्व में लक्षित परियोजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि निर्माण कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नही होगी। कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि किसी भी निर्माण कार्य की माइल स्टोन तैयार करते समय ध्यान में रखे कि माइल स्टोन समय से पूरा हो सके और निर्माण कार्य स्पष्ट दिखाई दे। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। जिन विभागों के निर्माण कार्य चल रहे है विभागाध्यक्ष समय समय पर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी करे और जो कार्य शेष रह गए है उनकी रिपोर्ट से भी अवगत कराए। 

इस अवसर पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रीमती नीती त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी  बृजेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  पंकज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सहित निर्माण कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र