ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत 72 कैमरों से होगी निगरानी अपराध नियंत्रण में रहेगी अहम भूमिका

 ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत 72 कैमरों से होगी निगरानी अपराध नियंत्रण में  रहेगी अहम भूमिका



ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत 31 अगस्त तक शहर के हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगने थे लेकिन अभी भी शहर  के कई  स्थान खाली हैं 

  

अभियान को लेकर जागरूकता नहीं फैलानें वाले ऐसे खाकीधारियों को के खिलाफ कार्रवाई की सुगबुगाहट तेज है


चौडगरा (फतेहपुर)।आपरेशन त्रिनेत्र अभियान  हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के सख्त निर्देश के बाद भी हलका दारोगा व बीट पुलिस अधिकारी (बीपीओ) ने जो लक्ष्य पूरा नहीं किया। उनके  बीच कार्रवाई को लेकर चर्चा शुरू हैं। कई चौराहे तीसरी नजर से दूर हैं।

पुलिस को बताया, किस रास्ते भाग सकते हैं बदमाश ग्रामीण कैमरे लगवाने के दौरान प्रशासन को सूक्ष्म जानकारी भी दे रहे हैं। कि कैसे और किस गली में कैमरे लगाए जाएं जिससे अपराधी को अपराध  क्रिया एवं भागने के दौरान पकडा जा सके।

31 अगस्त तक हर चौराहे पर लगवाने थे सीसीटीवी कैमरे

आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत 31 अगस्त तक शहर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का लक्ष्य था, लेकिन इसे पूरा नहीं किया जा सका। कई जगह जागरूकता के अभाव में कैमरे  नहीं लगे।

कैमरे की जद में औंग, मलवां, कल्यानपुर ,थानाक्षेत्र की हर गली, आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी प्रमुख स्थानों पर लगेंगे कैमरे।


कितने जगह नहीं है कैमरें

थाना स्थान औंग 72, कल्यानपुर 192, मलवां में 145  कैमरे चिन्हित स्थानों पर  अब तक लगाए जा चुके। माना जा रहा है कि अपराध नियंत्रण रोकथाम अभियान धर पकड़ अभियान के दौरान पुलिस को मदद मिलेगी गंभीर अपराधों में शामिल लोगों पर पैनी नजर भी त्रिनेत्र के जरिए रखी जा सकती है। क्षेत्र के आपराधिक मामलों  का खुलासा भी समय पर हो सकता हैं। जो अपराध नियंत्रण में बेहतर साबित हो सकते हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र