अवर अभियंता पर आरोप लगा सामूहिक स्थानांतरण की मांग
गम्भीर शिकायत पर भी नहीं हुई ठोंस कार्रवाई
चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के विद्युत वितरण उपकेन्द्र बिन्दकी रोड़ चौडगरा का है। जहां चार तकनिशियन वि. द्वारा एक साथ सामूहिक स्थानांतरण की मांग अधिशासी अभियंता से की गई। आरोप लगाते हुए तकनिशियन वि. नें शिकायती पत्र में बताया कि अवर अभियंता बिन्दकी की भाषा शैली मानसिक रूप से परेशान हैं। इतना ही नहीं अवर अभियंता द्वारा उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में कहां कि मुझे इन छुट्टियों के साथ काम नहीं करना। अमर यादव भाषा से न सिर्फ आत्मसम्मान को चोट पहुंचा बल्कि इस तरह के माहौल में हम सभी को अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते सामूहिक स्थानांतरण की विद्युत कर्मियों नें किसी और उपकेन्द्र में स्थानांतरित करनें कि मांग की। अधिकारियों द्वारा जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन तो दिया लेकिन हुआ कुछ नहीं।
मामला तब प्रकाश में आया जब अवर अभियंता पर अनियमितता बरतने के गम्भीर आरोप भाकियू (अ) के साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों नें लगाए। इसके बाद इंटरनेट मीडिया में शिकायती पत्र वायरल हो गया।
जिसे कर्मचारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से जोड कर देखा जा रहा है।
वायरल शिकायती पत्र की पुष्टि न्यूज आफ फतेहपुर नहीं करता है।
इस बावत एसडीओ अंशुल शर्मा ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला मेरी जानकारी में नहीं है।
इस बावत अधिशासी अभियंता रामनरेश नें बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। जेई के छुट्टी में होने के कारण पूरे मामले की जानकारी नहीं है। जांच की जाएगी।