जमीनी विवाद में महिला को लाठी डंडों से मारपीट कर किया

 जमीनी विवाद में महिला को लाठी डंडों से मारपीट कर किया


घायल 


फतेहपुर। जिले के बकेवर थाना क्षेत्र की सुजावलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने स्थानीय पुलिस की तो शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस घायल महिला को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के सुजावलपुर गांव निवासी श्रीकांत की 28 वर्षीय पत्नी को जमीनी विवाद के चलते उसको मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय पुलिस से किया। प्राथना पत्र मिलते ही पुलिस घायल महिला को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल महिला को भर्ती कर उसका इलाज व मेडिकल कर रहे हैं। वही घायल महिला के साथ पहुंचे उसके परिजनों ने बताया की ज़मीनी विवाद के चलते निर्मला को उसके ससुर शिव राम मास्टर पुत्र भिखारी लाल व निर्मला के देवर मंजेश, शिवाकांत और उमाकांत चारो ने मिलकर निर्मला देवी को घर मे अकेली पाकर उसको लाठीडंडो से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जब हम लोग घर पहुंचे तो देखा निर्माला खून से लतफत पड़ी थी। जिसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में  किया। शिकायत करने के बाद पुलिस केश दर्ज कर घायल निर्माला को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

टिप्पणियाँ