चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन
भाई बहन के अटूट प्यार स्नेह समर्पण का पवित्र पर्व है रक्षा बंधन-प्राची श्रीवास्तव
भाई का रक्षा कवच है राखी और बहन की सुरक्षा की शपथ-ललिता मिश्रा
बिदकी (फतेहपुर)। चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बकेवर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाई-बहन के प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया गया।विद्यालय के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा आठ की छात्राओं ने बड़ी ही धूमधाम व विधिविधान पूर्वक रक्षाबंधन पर्व पर विद्यालय में छात्रों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। इस आयोजन पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान व ख़ुशी दिखी।
इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते रक्षाबंधन को भाई-बहन के अटूट प्यार स्नेह समर्पण का पवित्र पर्व बताया। प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार बहन-भाई के रिश्ते को जोड़े रखने का प्रतीक है, राखी बांधकर बहने अपने भाइयों में सुरक्षा की भावना जगाती हैं, बदले में भाई अपनी बहनों को किसी भी परिस्थितियों व कठिनाइयों के दौर पर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।भाई का सुरक्षा कवच राखी बहन की सुरक्षा की शपथ है राखी। यह त्योहार एक-दूसरे का समर्थन करने और उसका ख्याल रखने की आपसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस मौके पर विद्यालय की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा एवं कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह, सूचि गुप्ता, अर्चना गुप्ता, रामशरण फारूक, ऋषभ पाल, सुमित, आदिल, उमर, संदीप, आयशा, राधा शुक्ला, रूही खान, दिव्या पाल, सपना, संगीता, सरिता के अलावा सभी छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।