तेज रफ्तार बाइक सवार की रोड पर गिरने से हुई मौत
फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सांई गांव निवासी रामपाल का 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार व परिवारिक जगतपाल का 30 वर्षीय पुत्र अरविंद दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से खागा गए थे। वहां से वापस आते समय थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और रोड पर गिर गई। जिससे बाइक चालक सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।