संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,

 संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,



फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के लतीफपुर गाँव निवासी रावेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना ने सन्दिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटनाबकी जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हुसैनगंज थानां क्षेत्र के बदले का पुरवा गाँव निवासी मृतिका के पिता बिंदा प्रसाद ने बताया कि हमने अपनी पुत्री अर्चना की शादी ढाई वर्ष पूर्व थरियांव थानां क्षेत्र के लतीफपुर गाँव निवासी रावेंद्र के साथ किया था। शादी के बाद से उसका पति रावेंद्र दहेज में 2 लाख रुपए और बाइक की मांग किया करता था। मांग पूरी न होने पर उसको मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था। जिसकी शिकायत हमारी पुत्री किया करती थी। मारपीट से भी जब उसकी माँग पूरी नही हुई तो उसको ज़हर खिला कर उसकी हत्या कर दिया हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
सेनानायक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएसी के जवानों को शपथ दिलाकर उनके कर्तव्य को दिलाया गया याद
चित्र
हुंडई शोरूम रुमा में तिजोरी तोड़कर 08.50 लाख की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
चित्र
सड़क में बिखरी गिट्टियों के कारण दुर्घटनाएं बड़ी
चित्र
यज्ञ करने से जीवन होता सफल :आचार्य विश्वव्रत शास्त्री
चित्र