संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,

 संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप,



फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के लतीफपुर गांव में एक विवाहिता ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के लतीफपुर गाँव निवासी रावेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना ने सन्दिग्ध अवस्था मे ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटनाबकी जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हुसैनगंज थानां क्षेत्र के बदले का पुरवा गाँव निवासी मृतिका के पिता बिंदा प्रसाद ने बताया कि हमने अपनी पुत्री अर्चना की शादी ढाई वर्ष पूर्व थरियांव थानां क्षेत्र के लतीफपुर गाँव निवासी रावेंद्र के साथ किया था। शादी के बाद से उसका पति रावेंद्र दहेज में 2 लाख रुपए और बाइक की मांग किया करता था। मांग पूरी न होने पर उसको मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था। जिसकी शिकायत हमारी पुत्री किया करती थी। मारपीट से भी जब उसकी माँग पूरी नही हुई तो उसको ज़हर खिला कर उसकी हत्या कर दिया हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र