पुलिस व आबकारी विभाग ने अबैध देशी शराब का बड़ा जखीरा किया बरामद
फतेहपुर। जिले के बकेवर थानां क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग को अबैध देशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम और आबकारी टीम के द्वारा शकूराबाद तिराहा पर गश्त के दौरान जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता में भारी मात्रा मेंअवैध कच्ची शराब बनायी जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव मे दविश दिया तो कुल 05 घरो में 03 अवैध शराब भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण तथा 170 लीटर कच्ची नाजायज शराब व 700 किग्रा लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट किया गया शराब बनाने के उपकरण व शराब को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए जिनके घर से शराब बरामद हुई वह मौके से भागने में कामयाब हो गये। उनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 187/2023 से 191/2023 पंजीकृत किया गया। और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई की जा रही है। जिनके घर दबिश दी गई और अवैध शराब व बनाने के उपकरण बरामद हुए वह थानां क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव निवासी मिश्रीलाल का 32 वर्षीय पुत्र ज्ञान सिंह, छेदालाल का 40 वर्षीय पुत्र बबलू , राजकुमार का 26 वर्षीय पुत्र गोलू, इंदल का 28 वर्षीय पुत्र राहुल, फग्गू का 58 वर्षीय पुत्र दन्नू पुत्र इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।