पुलिस व आबकारी विभाग ने अबैध देशी शराब का बड़ा जखीरा किया बरामद

 पुलिस व आबकारी विभाग ने अबैध देशी शराब का बड़ा जखीरा किया बरामद



फतेहपुर। जिले के बकेवर थानां क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग को अबैध देशी शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम और आबकारी टीम के द्वारा शकूराबाद तिराहा पर गश्त के दौरान जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता में भारी मात्रा मेंअवैध कच्ची शराब बनायी जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव मे दविश दिया तो कुल 05 घरो में 03 अवैध शराब भट्ठी व शराब बनाने के उपकरण तथा 170 लीटर कच्ची नाजायज शराब व 700 किग्रा लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट किया गया शराब बनाने के उपकरण व शराब को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए जिनके घर से शराब बरामद हुई वह मौके से भागने में कामयाब हो गये। उनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0 187/2023 से 191/2023 पंजीकृत किया गया। और उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई की जा रही है। जिनके घर दबिश दी गई और अवैध शराब व बनाने के उपकरण बरामद हुए वह थानां क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बेता गाँव निवासी मिश्रीलाल का 32 वर्षीय पुत्र ज्ञान सिंह, छेदालाल का 40 वर्षीय पुत्र बबलू , राजकुमार का 26 वर्षीय पुत्र गोलू, इंदल का 28 वर्षीय पुत्र राहुल, फग्गू का 58 वर्षीय पुत्र दन्नू पुत्र इनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र