कलेक्टेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की सम्पन्न हुई बैठक,

 कलेक्टेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की सम्पन्न हुई बैठक,





बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये प्रेरणा प्रणाली के अन्तर्गत प्रतिमाह पाॅच-पाॅच विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए अपनी आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन की गुणवत्ता, पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय में पानी की उपलब्धता तथा अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ ही विकास सम्बन्धी अन्य कार्यों को भी मौके पर देखते हुए विद्यालय में उनके विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा आवश्यक कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में भी पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका के द्वारा प्राथमिक विद्यालय केे शौचालयों टायलीकरण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सम्बन्धित नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जिन प्राथमिक विद्यालयों में चाहर दीवारी नही है उनमें चाहर दीवरी के निर्माण कार्य हेतु जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खनिज निधि के सीएसआर फण्ड से स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने विद्यालयों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालन एवं आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करते हुए विद्यालय में नामांकन, शिक्षा की गुणवत्ता एवं गुणवत्ता युक्त भोजन वितरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने महुआ में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के एकेडमिक ब्लाक व हास्टल के निर्माण कार्य को तेज गति एवं गुणवत्ता के साथ कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों में से दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण किये जाने एवं उनको आवश्यक उपकरण भी एलइनको एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से दिलाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिव्यांगजन अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये। उन्होंने आउट आफ स्कूल सर्वे के अन्तर्गत बच्चों का स्कूलों में नामांकन की समीक्षा की, जिसमें कार्य सतोषजनक पाया गया। उन्होंने निपुण भारत के अन्तर्गत विद्यालयों को एआरपी एवं एसआरजी के अन्तर्गत बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए निपुण विद्यालय बनाये जाने के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सुश्री प्रिन्सी मौर्य, जिला विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित कृषकों के लिये एक और सुनहरा अवसर
चित्र
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई
चित्र
पंचायत सहायकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चित्र
ऐच्छिक ब्यूरो ने बिछड़े 5 दंपतियों का मतभेद खत्म कर कराया समझौता
चित्र