जल जीवन मिशन की जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
बांदा -विकास खंड कमासिन के ब्लाक सभागार में जल जीवन मिशन की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय - जन जागरुकता कार्यशाला का जे. पी. मेमोरियल ट्रस्ट एवं उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण द्वारा आयोजित किया गया।
आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में ,55 ग्राम पंचायतों से 107 लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों आदि ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख राबेंद्र गर्ग एवं खंड विकास अधिकारी अमित यादव , ए. डी. ओ. पंचायत राज कुमार, ने संयुक्त रूप से गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके प्रोग्राम का शुभारंभ किया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना को सरकार और समुदाय के सहयोग से संचालित किया जाना है इसलिए कार्यशाला के पश्चात अपने- अपने गांव में योजना के संचालन में सहयोग कीजिए।
कार्यशाला की श्रृंखला में चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना में समुदाय की जिम्मेदारी योजना निर्माण क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन की है और सरकार की जिम्मेदारी योजना के लिए वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करना है इसलिए अपने गांव में हर घर नल से जल पहुंचाने की जिम्मेदारी गांव में गठित जल स्वच्छता समिति की है जल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर सम्बोधन किया।
इस कार्यशाला का प्रबंधन आनंद सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में ए .डी. ओ पंचायत द्वारा सधन्यवाद कार्यशाला का समापन किया गया।