केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ने कृषि विकास योजना अंतर्गत जैविक उत्पादक केंद्र का फीता काट कर किया उद्घाटन

 केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ने कृषि विकास योजना अंतर्गत जैविक उत्पादक केंद्र का फीता काट कर किया उद्घाटन



फतेहपुर ।15 अगस्त के पावन अवसर पर दिन मंगलवार को  प्रेक्षाग्रह  के सामने सिविल लाइन फतेहपुर में  सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण,ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने  नमानि गंगे एवं परम्परागत कृषि विकास योजना अंतर्गत पी0जी0एस0 भृगु आर्गेनिक जैविक उत्पाद का फीता काटकर उदघाटन किया। 

उन्होंने कहा कि दुकान में जैविक फल,आनाज सब्जी,मसाले व श्रीअन्न हर समय उपलब्ध रहेगा। जनपद के किसानों/ आम जनमानस से कहा कि एन0ए0वी0एल0 लैब से प्रमाणित जैविक समान क्रय किया जाय। इसके प्रयोग करने से बीमारी से दूर रहेंगे और बीमारी में लगने वाला पैसा भी बचेगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,उप कृषि निदेशक  राममिलन सिंह परिहार,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0वर्मा,दुकान संचालक वीरेन्द्र सिंह यादव,प्रोजेक्ट क्वर्डिनेटर जितेंद्र सिंह,फील्ड आफिसर अरविंद यादव,रिषि कुमार,रामेन्द्र पटेल,राजकरन,सपोर्ट एजेंसी ईश एग्रीटेक प्रा0लि0 इंदौर म0प्र0  उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र