विकास खंड स्तरीय खरीफ गोष्टी मेला का आयोजन किए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने निम्नवत कार्यक्रम किए निर्धारित

 विकास खंड स्तरीय खरीफ गोष्टी मेला का आयोजन किए जाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने निम्नवत कार्यक्रम किए  निर्धारित




फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी, सूरज पटेल ने बताया कि खरीफ सीजन में विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी मेला का आयोजन किया जाना है, के लिए कार्यक्रम निम्नवत निर्धारित किया गया है। जो निम्नानुसार है।

◆विकास खण्ड-भिटौरा

मेला की तिथि-28.08.2023

स्थल-राजकीय कृषि बीज भण्डार

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, फतेहपुर।

◆विकास खण्ड-हसवा

मेला की तिथि-29.08.2023

स्थल- कृषि विज्ञान केन्द्र, थरियांव

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, फतेहपुर।

◆विकास खण्ड-तेलियानी

मेला की तिथि-04.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, फतेहपुर।

◆विकास खण्ड-बहुआ

मेला की तिथि-05.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, फतेहपुर।

◆विकास खण्ड-असोथर

मेला की तिथि-06.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, फतेहपुर।

◆विकास खण्ड-मलवां

मेला की तिथि-08.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बिन्दकी।

◆विकास खण्ड-खजुहा

मेला की तिथि-11.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बिन्दकी।

◆विकास खण्ड-देवमयी

मेला की तिथि-12.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बिन्दकी।

◆विकास खण्ड-अमौली

मेला की तिथि-13.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बिन्दकी।

◆विकास खण्ड-हथगाम

मेला की तिथि-14.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, खागा।

◆विकास खण्ड-ऐराया

मेला की तिथि-15.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, खागा।

◆विकास खण्ड-विजयीपुर

मेला की तिथि-16.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार

नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, खागा।

◆विकास खण्ड-धाता

मेला की तिथि-18.09.2023

स्थल-विकास खण्ड परिसर

संयोजक-प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार नोडल अधिकारी-उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, खागा।

उक्त विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में कृषि विभाग के तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठियों / मेलों के सफल आयोजन के लिये उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी जिम्मेदार होगे। इन मेलों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों यथा विधायक, सांसद, ब्लाक प्रमुख,  बी.डी.सी. सदस्य, मा० ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए तथा मेला का उद्घाटन मा० जनप्रतिनिधि से ही कराया जाए। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मेला के उद्घाटन हेतु सासद / विधायक को अपने स्तर से आमंत्रण पत्र भेजकर मेला के उद्घाटन की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे। मेला के आयोजक उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी होंगे जो कि मेला हेतु टेट,स्टाल, साउंड, बैठने तथा कृषकों के लिये सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला में कृषि विभाग, सहकारिया, पी०सी०एफ०, यू०पी०, एग्रो, कृषि रक्षा, पशुपालन, ग्राम विकास विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, पंचायती राज, वैकल्पिक उर्जा विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, विद्युत विभाग, मत्स्य, रेशम, गन्ना, खादी ग्रामोद्योग, अल्प बचत, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं निजी कम्पनियों आत्मा के समूह एन०जी०ओ० आदि के द्वारा अपना स्टाल लगाया जाएगा एवं अपने विभाग से सम्बन्धित सामग्री/ उपकरणों को कृषकों को प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु उपलब्ध करायेंगे। विभिन्न विभाग निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने वाले कृषि निवेशो का वितरण भी इन्हीं कृषि निवेश मेलों में करेंगे ताकि किसानों को अनुदान का सीधा लाभ इन मेलों के माध्यम से प्राप्त हो सके। मेला में सम्बन्धित विकास खण्ड के निजी निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने से सम्बन्धित निवेशों को बिक्री हेतु उपलब्ध करायेंगे। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी पूर्ण रूप से उतारदायी होंगे। कृषकों द्वारा क्रय की गयी सामग्री की रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए।

नोडल अधिकारी इन कृषि निवेश मेलों में किसानों की मौखिक एवं लिखित शिकायतें प्राप्त करेंगे तथा इसका विवरण शिकायत कक्ष में रखी गई पंजिका में अंकित करेंगे। प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के प्रमुख अधिकारी यथा सभव निराकरण करेंगे। मेलों में समस्त विभाग अपने विभाग की प्रदत्त सुविधाओं के सम्बन्ध में पम्पलेट एवं साहित्य आदि का प्रचार प्रसार हेतु वितरण करेंगे। इन मेलों के मूल्यांकन तथा व्यवस्था की समीक्षा हेतु नामित किये गये नोडल अधिकारी मेला अवधि में पूरे समय वहाँ उपस्थित रहेंगे तथा मेला के उपरान्त अपनी संकलित रिपोर्ट उप कृषि निदेशक को उपलब्ध करायेंगे।

उक्त कृषि निवेश मेला में अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी हेतु खण्ड विकास अधिकारी / उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी जिम्मेदार होंगे। विकास खण्ड स्तरीय मेलों के आयोजन की सूची विकास खण्ड पर भी रखी जाय। खण्ड विकास अधिकारी मेला में अपने विकास खण्ड के समस्त ग्राम प्रधानों को आमंत्रित करेंगे।

विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला के डायस के दो तरफ के फोटोग्राफ, दो फोटोग्राफ कृषकों के आगे से एवं पीछे से तथा वक्तागणों एवं लगाये गये स्टाल के फोटोग्राफ तथा सीडी, जिसमें जनपद का नाम, वित्तीय वर्ष, विकास खण्ड मेला की तिथि अकित कराते हुये मेला के आयोजक उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा कृषि निवेश मेलों में कृषकों की उपस्थिति का विवरण संकलित कर उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड स्तरीय मेले में भाग लेने वाले किसानों में से कम से कम 25 किसानों से कृषि एवं पशुपालन नामक मासिक पत्रिका का वार्षिक सदस्यता शुल्क रू० 24 /- प्राप्त करते हुये अनिवार्य रूप से सदस्यता शुल्क एवं सदस्यों की सूची उप कृषि निदेशक को उपलब्ध करायेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र