पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, 12 ज्ञात व 3 से 4 अज्ञात के खिलाफ उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज

 पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट, 12 ज्ञात व 3 से 4 अज्ञात के खिलाफ उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज



पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल


बिंदकी फतेहपुर।पुरानी रंजिश के चलते की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से कल 12 ज्ञात तथा तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल भी कराया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कंचनपुर गांव में पुरानी रंजीत के चलते की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने 12 ज्ञात तथा तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज किया है दर्ज कारण मुकदमे में नागिता पत्नी सेकी गिहार ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के विकास पुत्र छेद लाल कपिल पुत्र मनोज मुन्नीलाल पुत्र कपूर तथा अतुल पुत्र लाल ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी यह देख गांव की रिंकी पत्नी नरेंद्र पुत्र मुन्नालाल बबलू पुत्र चंद्रपाल वीरेंद्र पुत्र रज्जू मुस्कान पत्नी सुमित नन्नू पुत्र नरेंद्र के अलावा मालती पत्नी अरविंद अमित पुत्र विनोद तथा कृष्ण पुत्र सेम लाल बीच बचाव करने आए तो दूसरे पक्ष से नन्ना पुत्र छोटा ही बिट्टू पुत्र छोटाई बात पुत्र कपूर बल्लू पुत्र कपूर लाल पुत्र जयपाल तथा रंजीत पुत्र कुली तथा अजब पुत्र श्याम बाबू तथा तीन से चार अज्ञात लोगों ने मारपीट शुरू कर दी वह इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा उपद्रव करने के आरोप में 12 ज्ञात तथा तीन से चार अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव करने का मुकदमा दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र