घर मे अचेत हुए युवक को डॉक्टर ने किया मृत घोषित
फतेहपुर। जिले के हुसैनगंज थानां क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में एक युवक रात को खाना पीना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया। उसके बाद अचेत हो गया जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव निवासी पंचम लाल का 25 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार बीती रात खेतो में पानी लगाकर घर आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। रात को जब उसका पिता घर पहुंचा तो उसके कमरे जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था मे पड़ा था। तुरन्त उसको इलाज के लिए परिजन हुसैनगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।