बकरी चरवाहे को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, ट्रक पुलिस हिरासत में

 बकरी चरवाहे को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, ट्रक पुलिस हिरासत में 



फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के करौंहा गांव के समीप बीती शाम बकरी चराकर वापस अपने घर आते समय गांव के समीप एक ट्रक ने बकरी चरवाहे को कुचल दिया। जिससे चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के करौंहा गाँव निवासी स्व. सल्दु का 55 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर बीती शाम को बकरी चराकर घर वापस आ रहा था। तभी गांव के समीप रोड से गुज़रे ट्रक ने उसको कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक को हिरासत में ले लिया।

टिप्पणियाँ