पीएम विश्वकर्म योजना के सफल कार्यान्वयन एवं संचालन हेतु जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न

 पीएम विश्वकर्म योजना के सफल  कार्यान्वयन एवं संचालन हेतु जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट   सभागार में बैठक संपन्न



फतेहपुर।भारत सरकार द्वारा पी.एम. विश्वकर्मा योजना 17 सितम्बर 2023 से सम्पूर्ण देश में लागू की जा रही है योजना के सफल कार्यान्वयन एवं संचालन हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में बैठक संपन्न। 

 बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि इस योजना हेतु जनपद को 1500 का लक्ष्य दिया गया है। तत्पश्चात पी०एम० विश्वकर्मा योजना का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया। इस योजना का लक्ष्य देश के परम्परागत कारीगरों, हस्तशिल्पियों को विश्वकर्मा के रूप में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए उनके कौशल वृद्धि, उन्नतशील टूल्स, कोलेट्रल की लोन डिजिटल भुगतान एवं ब्रांडिंग सपोर्ट एवं विपणन में उनकी सहायता कर उन्हें अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा में जोड़ना है। इस योजना के तहत 18 ट्रेडों में यथा- कारपेंटर(बढ़ई), नाव बनाने वाले, ताला बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, हथौडा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, मोची, कुम्हार, राजमिस्त्री, दर्जी, मूर्तिकार, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, गुडिया और खिलौने बनाने वाले, लोहार, नाई, धोबी,  मालाकार, मछली का जाल बनाने वाले  जन सेवा केन्द्रों (सी०एस०सी०) के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

*योजना अन्तर्गत प्रदत्त लाभ*

5 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण।

प्रशिक्षण के समापन पर 15000 रू0 का टूलकिट क्रय करने का ई- बाउचर। लाभार्थी को प्रशिक्षण के प्रत्येक दिवस के आधार पर 500 रू० स्टिपेंड दिया जायेगा कुल 2500 रू०) ।

लाभार्थियों को फेज वन की ट्रेनिंग के पश्चात विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंको, लघु वित्त बैंकों, एवं अन्य बैंकों से 1 लाख तक का कोलेस्ट्रल फी ऋण (भार मुक्त ऋण) । प्रतिशत के सामान्य व्याज पर प्रदान किया जायेगा। 

प्रथम किस्त में दिये गये ऋण को सफलतापूर्वक चुका देने के पश्चात इच्छुक लाभार्थियों को पुनः 2 लाख की द्वितीय किस्त भी प्रदान की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में जनमानस के बीच में इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराते हुये पात्र लाभार्थियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवना सुनिश्चित करें। उपायुक्त उद्योग उप जिलाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुये नाव बनाने वाले, कुम्हार आदि ट्रेडों के पात्र लाभार्थियों का आवेदन करवायें उपायुक्त स्वतः रोजगार स्वयं सहायता समूहों के मध्य इस योजना का प्रचार-प्रसार करते हुये अधिक से अधिक लाभार्थियों रजिस्ट्रेशन करवाये प्रधानचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाये जिससे चयन के उपरान्त ससमय प्रशिक्षण की कार्यवाही की जा सके। ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को निर्देशित किया कि जन सेवा केन्द्रों को इस योजना के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराते हुये अधिक से अधिक आवेदकों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समन्यक कौशल विकास, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र