मानक पूरा न करने वाले स्कूली वाहनों पर कसा शिकंजा

 मानक पूरा न करने वाले स्कूली वाहनों पर कसा शिकंजा




बांदा - शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आज आरटीओ के प्रवर्तन दल के द्वारा स्कूलों में मानक के विपरीत संचालित वाहनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। शासन के निर्देशन के बाद -बांदा पीटीओ  राम सुमेर यादव के नेतृत्व में शहर के निजी स्कूलों के इर्द-गिर्द वाहनों की चेकिंग की गई मानक के विपरीत मिले वाहनों पर कार्यवाही की गई बच्चों को बैठालकर स्कूल जा रहे ई रिक्शा और टेंपो को पड़कर उनके चालान किए गए बसों में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। वहीं कई वाहनों को चीज भी किया गया वाहन चालकों को सुरक्षा के मानक पूरे करने के कड़े निर्देश दिए गए और सड़क सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया गया ।


चलाए जा रहे चेकिंग अभियान की जानकारी देते हुए पीटीओ राम सुमेर यादव ने बताया है कि  बच्चों की सुरक्षा को लेकर के शासन के निर्देशन में तीन दिवसीय स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है शहर के प्रमुख सभी चौक चौराहों पर यह चेकिंग अभियान निरंतर चल रहा हैअब तक 70 से 80 वाहनों को चेक किया गया है जिनमें से चार वाहनों को गलत पाए जाने पर  चीज किया जा चुका है व 15 से 20 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गई है। वही सभी स्कूल संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं की स्कूली बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए हर हाल में अनफिट वाहनों से स्कूली बच्चों को ले जाने नहीं दिया जाएगा अपने वाहनों को फिट करवा ले यदि कोई भी वाहन मानक के विपरीत पाया जाता है तो स्कूल संचालक के ऊपर कठोर कार्रवाई होगी।

हमारे लिए बच्चों की सुरक्षा की प्रथम प्राथमिकता है।

टिप्पणियाँ