अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

 अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत



फतेहपुर। जिले के मलवा थानां क्षेत्र में चक्की गाँव ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन बाइक सवारो को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी राजेन्द्र का 25 वर्षीय पुत्र हरी शंकर व गाँव निवासी इंद्र पाल का 27 वर्षीय पुत्र राजू दोनों बाइक पर सवार होकर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव गए थे। बीती शाम वहाँ से वापस घर लौटते समय मलवा थानां क्षेत्र के चक्की गाँव ओवर ब्रिज पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलो की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया वही रास्ते मे दोनों की मौत हो गई।

टिप्पणियाँ