आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मतदाताओं को किया गया जागरूक
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मतदाताओं को किया गया जागरूक
--- 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे

बिंदकी फतेहपुर
नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिन युवाओं ने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है उनके सभी के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे इसके अलावा मतदाता सूची में संशोधन और नाम काटे जाने का भी काम होगा
    शुक्रवार को नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए मतदाता सूची बनाने का काम शुरू हो गया है कहा गया कि जिन लोगों की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो जाएगी उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा यह भी कहा गया कि इस बार प्रत्येक बूथ में मौजूद बूथ लेवल ऑफिसर ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम दर्ज करेंगे इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ऑफलाइन भी नाम दर्ज होंगे यह भी बताया गया कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है तो मतदाता सूची से नाम हटाने का भी काम किया जाएगा इसके अलावा मतदाता सूची में नाम व पता संशोधित करने का काम भी बीएलओ द्वारा किया जाएगा बताया गया कि मतदाताओं के जागरूक होने से लोकतंत्र मजबूत होगा इस मौके पर एसडीएम अनिल यादव तहसीलदार अचिलेश कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह वेद वर्मा मोना ओमर लेखपाल भान सिंह सिपाही जितेंद्र कुमार सिपाही दीपक वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ