विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपए ठगी का आरोप
विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपए ठगी का आरोप
----- पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर की शिकायत
बिंदकी फतेहपुर
विदेश भेजने के नाम पर 1 लाख 40 हजार रुपए ठगी का आरोप लगाया गया है पीड़ित ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि आरोपी ने विदेश नहीं भेजा और ना ही रूपया वापस कर रहा है रुपया मांगने पर अपशब्द बोलता है और मारपीट की धमकी भी देता है
    रविवार को नगर के मोहल्ला जहानपुर निवासी अरमान साह पुत्र नौशाद शाह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि फहीम पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम जिगनी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर ने विदेश भेजने के नाम पर उसे 140000 रुपए कुछ दिन पहले दिए थे लेकिन उसे ना विदेश भेजा गया और ना ही पैसा वापस किया जा रहा है पीड़ित अरमान शाह ने बताया कि अब जब रुपया मांगा जा रहा है तो आरोपी फहीम अपशब्द बोलता है तथा मारपीट की धमकी देता है वहीं पीड़ित अरमान की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस मामले में पीड़ित अरमान शाह ने बताया कि आरोपी अन्य कई लोगों से भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुका है
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र