एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम
बाँदा - पुलिस लाइन बांदा में चल रही 25वीं अन्तर्जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज खेली गयी प्रतिस्पर्धाओं में 500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में बांदा के सुमित कुमार को प्रथम तथा प्रयागराज के अनिल यादव को द्वितीय स्थान तथा 1500 मीटर महिला वर्ग में प्रयागराज की प्रतिमा यादव प्रथम व पुत्तन अग्निहोत्री को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । पुरुष वर्ग की 10 किमी0 दौड़ में प्रयागराज के सुरजीत यादव को प्रथम बांदा के रवि यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । महिला वर्ग की 10 किमी0 दौड़ में प्रयागराज की अनीता को प्रथम व अर्चना यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । पुरुष वर्ग की लम्बी कूद प्रतियोगिता फतेहपुर के राय साहब यादव को प्रथम व फतेहपुर के ही ललित मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वही महिला वर्ग में फतेहपुर की प्रिया सिंह को प्रथम व प्रयागराज की स्नेहा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।