परसौली गांव में विराट इनामी दंगल का आयोजन हुआ संपन्न
परसौली गांव में विराट इनामी दंगल का आयोजन हुआ संपन्न

बांदा - जनपद के विकासखंड कमासिन क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव में विशाल विराट इनामी दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रज्जन प्रसाद यादव की अगुवाई में संपन्न हुआ। दंगल में मुख्य अतिथि जदयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल रहीं, तथा उनके सहयोगी रविंद्र कुमार रहे, दंगल में बाहरी पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, विजय पचोखर ने केशव गौशाला को हराकर इनाम जीता, फूलचंद बांदा ने रामफल मझीवां को हराया, महेश महोबा ने कपिल गोधनी को हराया, नत्थू भीषमपुर ने अंकुर दिल्ली को हराया ,विजय बड़ोखर में राहुल परसौली को हराया, राममिलन मऊ टिटिहरा ने विनोद कौशांबी को हराया, छोट्टन गोधनी को रामबाबू सरधुवा ने हराया, लवकुश सरधुवा ने बांदा के रामकिशोर को हराया, सुधीर सरधुवा ने सांडा के बऊवा को हराया, कपिल गोधनी व शिव मंगल बडोखर की कुश्ती बराबर पर छूटी, इनको बराबर का ईनाम  दिया गया, इसी प्रकार शिवकरण परसौली ने मुकेश फतेहपुर को हराया, लवकुश सरधुवा ने महेश महोबा को हराया, उमाशंकर मऊ ने रोहित बांदा को तथा सुदामा मऊ ने देशराज भीखमपुर को हराया। दंगल में विजयपाल यादव प्रधान दतौरा ,सुधीर पहलवान, नीरज राणा परसौली, मुलायम सिंह यादव महेश श्रीवास सहित हजारों की संख्या में गांव क्षेत्र की जनता उपस्थित रहकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। शालिनी पटेल ने कहा कि गांव-गांव में ऐसी परंपराओं को जीवित रखना चाहिए और पहलवानों के लिए अखाड़े का आयोजन करते रहना चाहिए इससे लोगों में योग के प्रति तथा शरीर को मजबूत बनाने की जागृति पैदा होगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र