पिकअप की टक्कर से पैदल जा रही महिला घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। जिले के बकेवर थानां क्षेत्र के देवमई गांव के समीप खेतो में काम करने गई महिला वापस घर जा रही थी। तभी गाँव के समीप उसको पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह रोड पर गिरकर घायल हो गई परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स की दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के देवमई गाँव निवासी महेंद्र पाल की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता अपने खेतो में काम करने गई थी। वह खेत से जब वापस घर आने लगी तो गाँव के समीप उसको पिकअप ने टक्कर मार दिया। जिससे वह रोड पर गिरकर घायल हो गई घटना की सूचना परिजनों ने सरकारी एम्बुलेन्स की दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स सुनीता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।