लूट और चोरी की घटनाओं का घोष पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्जनपदीय दो चोर गिरफ्तार
लूट और चोरी की घटनाओं का घोष पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्जनपदीय दो चोर गिरफ्तार

शातिरो ने डलमऊ में सराफा से असलहे की नोक पर की थी लूटपाट
                    
फतेहपुर। डलमऊ में सराफा से हुई लूट और जिले में हुई दो चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए घोष पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी और चोरी का सामान बरामद किया है। एसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाइन में घटनाओ का खुलासा करते हुए बताया की सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर में सीमेंट सरिया की दुकान का ताला तोड़ एक लाख की नगदी चोरी हुई थी। इसके अलावा हथगाम थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर को दुकान का सटर तोड़कर पान मसाला, सिगरेट के पैकेट चोरी हुए थे। दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस चोरो की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को घोष थानाध्यक्ष योगेश सिंह, एसएसई उमेश कुमार और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान दो अंतर्जनपदीय चोर पप्पू और इमरान निवासी इजुरा बुजुर्ग को गिरफ्तार किया। इनका एक साथी अख्तर निवासी इजुरा बुजुर्ग मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 50 हजार नगद 24 पैकेट गुटखा, 10 पैकेट सिगरेट बरामद किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने साथी अख्तर के साथ मिलकर डलमऊ में 27 अगस्त को असलहे  की नोक पर सराफा के साथ हुई लूट की घटना, थाना क्षेत्र के अल्लीपुर में दुकान का ताला तोड़कर एक लाख की चोरी, हथगाम थाना क्षेत्र में दुकान से पान मसाला और सिगरेट चोरी करने की घटनाये स्वीकार की। एसपी ने बताया की आरोपी शातिर चोर है गिरोह बनाकर आसपास के जनपदों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के खिलाफ कई थानो में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र