राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, 


बाँदा - मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में साइबर जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, छात्र/छात्रेओं को साइबर अपराधों से बचने तथा अपने किसी प्रकार की गोपनीय जानकारी ना देने के संबंध में किया गया जागरूक, महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 20.10.2023 को साइबर सेल बाँदा द्वारा साइबर जागरुकता अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के खाईपार स्थित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में साइबर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराते हुए ओ.टी.पी. किसी व्यक्ति को साझा न करने, अनजान वीडियो कॉल रिसीव न करने, लॉटरी / ईनाम के कॉल, मैसेज के फ्राड होने की सम्भावना होने, अन.जान व्यक्ति को यूपीआई पिन न बताने, किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर स्क्रीन शेयरिंग एप (जैसे एनी डेस्क, क्वीक सपोर्ट, टीमव्यूवर, स्क्रीन मिरर आदि) अपने फोन में कभी भी इंस्टाल न करें,  सोशल नेटवर्किग साइट पर होने वाले फ्राड की जानकारी दी तथा साइबर अपराध से तत्काल सुरक्षा व शिकायत दर्ज के लिए साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही साइबर फ्रॉड होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गयी वेवसाइट  www.cybercrime.gov.in की भी जानकारी दी गयी तथा साइबर क्राइम से बचाव हेतु मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायें गये दिशा निर्देशों के अनुसार भी जागरुकता को प्रचारित किया गया । थाने पर आये जनसामान्य को तत्काल शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया एवं जनपद में स्थित साइबर क्राइम सेल व समस्त जनपदीय थाना स्तर पर बनी साइबर हेस्प डेस्क पर तुरन्त सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गयी । समस्त प्रकार के साइबर अपराध व उनसे बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया व बताया गया कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सुरक्षित व सावधानी पूर्वक उपयोग करें व किसी के बहकावें में न आकर अपनी फोटो व गोपनीय जानकारी कभी अनजान व्यक्ति से साझा न करें तथा किसी भी तरीके के साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाने के साइबर हेल्प डेस्क / महिला हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करायें । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अम्बुजा त्रिवेदी, प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक  विजय कुमार सिंह, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ  श्रीमती सविता श्रीवास्तव, महिला थानाध्यक्ष अनुपमा तिवारी सहित कॉलेज के शिक्षकगण उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ