महर्षि में प्रदेश स्तरीय रोप स्किपिंग चैम्पियनशिप का किया गया आयोजन
महर्षि में  प्रदेश स्तरीय रोप स्किपिंग चैम्पियनशिप का किया गया आयोजन
फतेहपुर।केन्द्रीय  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से सम्बद्ध महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल फ़तेहपुर में रोप स्किपिंग स्पीड,  ड्रोप स्प्रिंट, फ्री स्टाइल, डबल डच, स्पीड  रिले, इवैंट अन्डर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के लिए आयोजित हुयी। जिसमें कानपुर, लखीमपुर, शाहजहाँपुर, वाराणसी, लखनऊ, पीलीभीत और फतेहपूर के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इवेंद्र कुमार तहसीलदार/ मजिस्ट्रेट सदर फतेहपुर, विशिष्ट अतिथि यूथ आइकॉन व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० अनुराग श्रीवास्तव, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग  प्रदेश रोप स्किपिंग  चैम्पियनशिप के सचिव संजय कुमार तिवारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा माँ  सरस्वती जी एवं पूज्य गुरुदेव जी की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से हुआ। स्पीड  होप इवेंट  अन्डर 14 में महर्षि विद्या मंदिर की श्रद्धा सिंह ने गोल्ड मेडल, शगुन कनौजिया ने सिल्वर और अन्नू तिवारी ने ब्रांज  मेडल प्राप्त किया। इसी तरह  अन्डर 17 में सी.एच.एस. स्कूल कानपुर की हृषता ने गोल्ड मेडल, अनख  मिश्रा महर्षि विद्या मन्दिर की सिल्वर मेडल और दीपाली शुक्ला ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। अन्डर 19 में रितु यादव  ने गोल्ड मेडल  तथा शिखा यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अन्डर 14 स्पीड स्प्रिंट  में अन्नू तिवारी ने गोल्ड मेडल व आयोनिजा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसी तरह अन्डर 14 बॉय  में समर्थ  ने गोल्ड मेडल ,आदित्य सिल्वर मेडल व श्रेयांश सिंह ब्रांज  मेडल प्राप्त किया। अन्डर 17 में गुरुनानक इंग्लिश स्कूल वाराणसी के आयुश सिंह गोल्ड मेडल सी. एचएस स्कूल कानपुर के अंकित सिंह ने सिल्वर मेडल और महर्षि विद्या मन्दिर फतेहपुर के यश शुक्ला ने ब्रांज मेडल  प्राप्त किया। अन्डर 19 (डबल अन्डर) में केन्द्रीय विद्यालय शाहजहाँपुर के मो0  अरीब ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। प्रत्येक इवेण्ट में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि महोदय  ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल में हार जीत तो होती रहती है। किन्तु हार  में भी आगे बढ़ने का संकल्प रखना चाहिए। बच्चों को सदैव अपनी रूचि के अनुसार किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य  ने कहा कि खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की अपार संभावनायें हैं। खेल को खेल की भावना से लेना चाहिए। उन्होने सचिन तेन्दुलकर का  उदाहरण देते हुये कहा कि यह कोई जरूरी नही की जो पढ़ाई में अच्छा हो वही  कुछ कर सकता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को बधाई दी और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रतिभाग करने का आहवान किया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बढ़ चढ़  कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र