डीएम, एसपी ने पुलिस लाइन बाँदा मे एक बृहद नेत्र परीक्षण कैम्प का फीता काटकर शुभारम्भ
डीएम, एसपी ने पुलिस लाइन बाँदा मे एक बृहद नेत्र परीक्षण कैम्प का फीता काटकर शुभारम्भ


बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज वल्र्ड साइट डे के अवसर पर ‘‘आपकी रक्षा-सड़क सुरक्षा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत एक बृहद नेत्र परीक्षण कैम्प का पुलिस लाइन बांदा में फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस नेत्र परीक्षण कैैम्प में ‘‘आपकी रक्षा-सड़क सुरक्षा’’ के अन्तर्गत बस एवं ट्रक, टैम्पो एवं रोडवेज बस ड्राइवरों सहित सौ से अधिक वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए इस कैम्प का अयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जीवन की अहमियत को लोंगो के मन में उजागर करने एवं जागरूकता लाने के लिए तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क व सजग रहने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं में अनेकों लोंगो की जनहानि जिनमें महिला, पुरूष व बच्चों की होती है, जिससे पूरे परिवार को आहत होने के साथ असहनीय पीडा का सामना करना पडता है। सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत वाहन चालकों के नेत्रों की जांच कर उनको निःशुल्क चश्मों का वितरण जिला अस्पताल के सहयोग से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चलाते समय धूम्रपान व मोबाइल का प्रयोग न करें। सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहते हुए नियंत्रित गति में वाहन का संचालन करें। वाहन चलाते समय सावधानी एवं संयम बरते और स्वयं के साथ दूसरों के जीवन की रक्षा करते हुए यातायाात नियमों का पालन कर वाहनों का संचालन करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व दो पहिया वाहन के संचालन के समय हेलमेट अवश्य लगायें। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचें व जीवन को सुरक्षित रखें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आज कराये गये नेत्र परीक्षण के वाहन चालकों को शीघ्र चश्मे का निःशुल्क वितरण उनके मोबाइल नम्बर पर सूचना देकर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने कहा कि इस नेत्र परीक्षण शिविर के द्वारा वाहन चालकों को उनकी नेत्रों की जांच कर चश्मा का वितरण किये जाने से उनको वाहन संचालन में मदद मिलेगी और दुर्घटनाओं के होने में भी कमी आयेगी। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि यातायात के नियमों एवं उनके संकेतकों के प्रति जागरूक होकर उनका पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें। अनियंत्रित एवं तेज गति से वाहनों का संचालन कदापि न करें।
इस नेत्र परीक्षण कैम्प में नेेत्र चिकित्सक डाॅ0 मो0मसजूद, नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय बांदा तथा आप्टोमैटिस्ट श्री जिआउद्दीन एवं  ब्रजेश कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडोखर खुर्द तथा श्रीकान्त त्रिपाठी एमटीडब्लू जिला चिकित्सालय बांदा के द्वारा वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।
इस नेत्र परीक्षण कैम्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0एस0एन0मिश्रा, आरटीओ श्री शंकर सिंह, सीओ टेªफिक श्री जिआउद्दीन एवं सीओ सिटी श्री गवेन्द्र गौतम सहित बडी संख्या मेें वाहन चालक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र