जनपद में रबी फसल के लिए मासिक लक्ष्य के अनुसार उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है
जनपद में रबी फसल के लिए मासिक लक्ष्य के अनुसार उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है


बाँदा - सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बांदा ने बताया है कि तिन्दवारी रोड मण्डी समिति में तीन उर्वरक बिक्री केन्द्र क्रमशः 1- पी०सी०एफ०, कृषक सेवा केन्द्र 2- केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार 3- जिला सहकारी विकास संघ लि0 का केन्द्र स्थापित है। मण्डी में प्रतिदिन सुबह से गल्ला व सब्जी मण्डी होने के कारण किसानों की आवाजाही रहती है इसलिए किसान सुबह 04:00 बजे से ही उर्वरक बिक्री केन्द्र पर उर्वरक लेने हेतु लाइन लगा लेते है। किसानो की अत्यधिक भीड़ होने के कारण किसानों को टोकन वितरण पुलिस बल की उपस्थिति में किया जाता है तथा सम्बन्धित किसान को उनके नम्बर आने पर उर्वरक का वितरण किया जाता है। टोकन वितरण करने के पश्चात केन्द्र प्रभारी द्वारा 10:00 बजे से लेकर 05:00 बजे तक खाद का वितरण किसानों के मध्य किया जाता है।
जनपद का माह अक्टूबर 2023 तक का लक्ष्य यूरिया 1138.000 मै0टन, डी०ए०पी० 3491,000 मै0टन, एन0पी0के 130.000 मै0टन कुल 4759.000 मै0टन वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। दिनांक 18.10.2023 तक किसानों के मध्य यूरिया 741.000 मै0टन, डी०ए०पी 2920.000 मै0टन, एन०पी०के 143.000मै0टन कुल 3804.000मै0टन का वितरण किया जा चुका है। जनपद में पी०सी०एफ० बफर पर यूरिया 2029.000 मै0टन, डी०ए०पी 2398.000, एन०पी० के 8.000मै0टन कुल 4435.000मै0टन का अवशेष है। पी०सी०एफ० बफर में प्रीपोजिशिंनंग स्टाक यूरिया 1791.000मै0टन, डी०ए०पी० 2107.000मै0टन कुल 3898.000मै0टन स्टाक उपलब्ध है। इस प्रकार जनपद में रबी फसल के लिए मासिक लक्ष्य के अनुसार उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र