दशहरा महोत्सव को लेकर एसडीम ने नगर का किया निरीक्षण
दशहरा महोत्सव को लेकर एसडीम ने नगर का किया निरीक्षण
---- 23 व 24 को जगह को चिन्हित कर रूट किया डायवर्सन
बिन्दकी फतेहपुर
 दशहरा महोत्सव को लेकर उपजिलाधिकारी  ने नगर का निरीक्षण किया जिसमें नगर के कई स्थानों को चिन्हित किया गया 23 तारीख हुआ 24 तारीख को रूट डायवर्जेंट किया जाएगा जिससे आने वाले जाने वाले राहगीरों को किसी प्रकार की समस्या ना हो सके

  रविवार को नगर में होने वाले दशहरा महोत्सव की तैयारी बड़ी ही धूम धाम से की जा रही है जिसकी जानकारी उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव को दी गयी उपजिलाधिकारी  ने पुलिस प्रशासन के साथ नगर का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों को चिन्हित कर 23 तारीख व 24 तारीख रूट डायवर्सन किया वही उपजिलाधिकारी ने बताया कि   फतेहपुर की तरफ आने वाली गाडियों का रूट डायवर्जन समय 3:00 शाम से रात्रि 11:00 बजे तक निम्नवत रहेगा-
 और चौडगरा से आने वाली गाडियाँ ज्वाला जी मंदिर के पास बने बाईपास से बाहर –बाहर फतेहपुर होते हुये जोनिहा व ललौली की तरफ जायेंगी तथा बिंदकी में मेला में देखने वाले लोग अपनी गाडियों की पार्किग गाँधी चौराहे के बगल बने सरकारी रोडवेज बसस्टैण्ड में पार्क करेंगें।
और उन्होंने कहा कि.कुँवरपुर की तरफ से आने वाली गाडियाँ जनता बाईपास से ज्वाला जी मंदिर होते हुये चौडगरा की तरफ निकल जायेंगी यदि उन गाडियों को ललौली ,जोनिहा जाना है तो वह या तो इंतजार करेंगें या फिर वापस फतेहपुर होते हुये जायेंगें। तथा मेला देखने वाले लोग अपने गाड़ियों की पार्किंग दयानंद इंटर कॉलेज के सामने आर्य समाज स्कूल प्रांगण में अपनी गाड़ियां पार्क करेंगे ।
 इसके बाद जोनिहा की तरफ से आने वाली गाडियाँ जोनिहा चौकी के सामने से डायवर्ट होकर फतेहपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जायेंगी।
वही बकेबर की तरफ से आने वाली गाडियाँ बकेबर से डायवर्ट होकर चौडगरा होते हुये अपने गंतव्य स्थान को जायेंगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय  एस एस आई सत्यदेव् गौतम सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा
टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र