लड़ रहे दो आवारा साँड ने साइकिल सवार को किया गंभीर घायल
----- गंभीर हालत में हैलट अस्पताल कानपुर रिफर
बिंदकी फतेहपुर
बीच चौराहे में आपस में लड़ रहे दो सांडो ने साइकिल सवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लग गई गंभीर घायल साइकिल सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ललौली चौराहे में शुक्रवार की सुबह आपस में लड़ रहे दो आवारा साँड ने साइकिल सवार संतोष तिवारी उम्र 58 वर्ष पुत्र श्याम नारायण तिवारी निवासी मोहल्ला मीरखपुर शुकलाना गली कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को घायल कर दिया घटना के बाद हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लगी दोनों साडो की लड़ाई के चलते कई लोग मौके से भाग निकले वहीं गंभीर घायल संतोष तिवारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया बताया जाता है कि संतोष तिवारी बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर मोहल्ला स्थित पशु अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और ड्यूटी के लिए अपने घर से पशु अस्पताल जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई
इनसेट
जिस एंबुलेंस 108 से संतोष तिवारी इलाज के लिए कानपुर जा रहे थे वह एंबुलेंस तेंदुली गांव के पार करते ही खराब हो गई काफी प्रयास के बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई जिसके चलते परिजन परेशान हो गए परिजनों ने निजी वाहन का इंतजाम किया और घायल संतोष तिवारी को एंबुलेंस से उतार कर निजी वाहन में लिटाया और इसके बाद कानपुर ले गए इस मामले को लेकर परिजनों तथा अन्य लोगों में नाराजगी का महौल रहा कहला गया कि एक ओर जहां एंबुलेंस व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही जा रही है वहीं एंबुलेंस व्यवस्था खराब होने के कारण मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं तीमारदार भी परेशान रहे