व्यापारी नेता का चोला ओढ़ अवैध धंधे को अंजाम दे रहा किशनपुर का एक कारोबारी
व्यापारी नेता का चोला ओढ़ अवैध धंधे को अंजाम दे रहा किशनपुर का एक कारोबारी

 तंबाकू मिश्रित गुटके का बड़े पैमाने पर किया जा रहा अवैध व्यापार

 धाता क्षेत्र में फैक्ट्री संचालित कर खागा तहसील व बाँदा, कौशांबी जनपद के इलाकों में बेचा जा रहा प्रतिबंधित गुटखा

 खाद्य सुरक्षा विभाग व पुलिस की मिली भगत से संचालित हो रहा अवैध कारोबार-सूत्र

 फतेहपुर! जनपद का किशनपुर क़स्बा इन दिनों नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार को लेकर काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। सूत्र बताते हैं कि एक व्यापारी नेता का चोला ओढ़े व्यक्ति तंबाकू मिश्रित अवैध गुटके का व्यापार कई वर्षों से बिना भय के धड़ल्ले से करता चला आ रहा है। यह अवैध व्यापार खागा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में तेजी के साथ परवान चढ़ रहा है और लगभग ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक दुकान में तंबाकू मिश्रित गुटके की बिक्री की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि उक्त व्यापारी नेता ने अवैध गुटका निर्माण की फैक्ट्री धाता क्षेत्र में संचालित कर रखी है जहां से गुटके का निर्माण करने के बाद अवैध गुटखा खागा तहसील क्षेत्र के विभिन्न इलाकों समेत पड़ोसी जनपद बांदा व कौशांबी में भी सप्लाई किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इस अवैध कारोबार को संचालित करने के पीछे कई सफेद पोश नेताओं व खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस का भरपूर संरक्षण प्राप्त होता है, जिसकी वजह से यह कारोबार उक्त इलाकों में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करता दिख रहा है। सूत्रों का कहना रहा की अवैध गुटके की सप्लाई को लेकर कई बार कुछ लोगों से उक्त व्यापारी की नोक-झोंक भी होती रहती है, किन्तु सेटिंग-गेटिंग में माहिर उक्त व्यापारी नेता अपने अवैध कारोबार को बिना भय के तेजी से बढ़ाने में लगा है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र