खेलकूद से शरीर रहता स्वस्थ--- राजेन्द सिंह पटेल
खेलकूद से शरीर रहता स्वस्थ--- राजेन्द सिंह पटेल

---- दंगल में पहलवानों ने दांव पेंच व ताकत का किया प्रदर्शन बटोरी तालियां
बिंदकी फतेहपुर
खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है तभी व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करता है यह बात नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठरही में मां काली जी मंदिर के दरबार में आयोजित विशाल दंगल में मुख्य अतीत के रूप में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल 
    उन्होंने कहा कि दंगल में कुश्ती लड़ना प्राचीन खेल है अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विशेष महत्व है कुश्ती से शरीर पूरी तरह से हष्ट पुष्ट और स्वस्थ रहता है वही इस मौके पर भाजपा नेत्री संगीता तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार खेलकूद को बढ़ावा दिया जा रहा है वही इस मौके पर जनपद और दूसरे जनपद यहां तक की दूसरे प्रदेश के पहलवानों ने दाव पेच और ताकत का सुंदर प्रदर्शन कर अपने विपक्षी  पहलवान बाबा अयोध्या को परास्त कर मोहित पालवाल हाथरस ने 11हजार रुपए तथा एक चांदी का गदा पुरुस्कार का प्राप्त किया इस मौके पर भीड़ को देखते हुए पुलिस बल लगाया गया था वहीं शाम होते ही पूरा मेला मैदान बिजली की जगमग रोशनी से नहा गया मेले में आने वाले श्रद्धालु मां काली जी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे वहीं महिलाओं ने घरेलू वस्तुएं जमकर खरीदी बच्चों ने गुब्बारा मूंगफली तथा बांसुरी आदि खरीदी महिलाओं ने गोलगप्पे खाकर चांट का आनंद लिया देर रात तक मेले में भी लगी रही
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र