महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से पराजित किया

 महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से पराजित किया




बाँदा -  पुलिस लाइन बांदा में चल रही 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये पहले मैच में महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से दी मात । वहीं दूसरा मैच हमीरपुर व कौशाम्बी के बीच जारी । कल खेले जायेंगे प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच ।

पुलिस लाइन बांदा के शानदार क्रिकेट ग्राउंड में चल रही 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस (डे-नाइट) क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दिनांक 28.11.2023 को खेले गये पहले मैच में महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से पराजित किया । टॉस जीतकर पहले बल्लाबाजी करते हुए महोबा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये । महोबा की ओर से कप्तान लोकेश ने 32 गेंदों में शानदार 52 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी चित्रकूट की टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई । प्रतियोगिता में आज दूसरा मैच हमीरपुर और कौशाम्बी के बीच खेला जा रहा है । पहले बल्लेबाजी करते हुए हमीरपुर की टीम ने 20 ओवरों में 03 विकेट पर 215 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौशाम्बी की टीम ने अन्तिम समाचार मिलने तक 09 ओवरों में 06 विकेट खोकर 63 रन बना लिये थे । कल दिनांक 29.11.2023 को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र