महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से पराजित किया

 महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से पराजित किया




बाँदा -  पुलिस लाइन बांदा में चल रही 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये पहले मैच में महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से दी मात । वहीं दूसरा मैच हमीरपुर व कौशाम्बी के बीच जारी । कल खेले जायेंगे प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच ।

पुलिस लाइन बांदा के शानदार क्रिकेट ग्राउंड में चल रही 24वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस (डे-नाइट) क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दिनांक 28.11.2023 को खेले गये पहले मैच में महोबा ने चित्रकूट को 24 रनों से पराजित किया । टॉस जीतकर पहले बल्लाबाजी करते हुए महोबा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाये । महोबा की ओर से कप्तान लोकेश ने 32 गेंदों में शानदार 52 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी चित्रकूट की टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई । प्रतियोगिता में आज दूसरा मैच हमीरपुर और कौशाम्बी के बीच खेला जा रहा है । पहले बल्लेबाजी करते हुए हमीरपुर की टीम ने 20 ओवरों में 03 विकेट पर 215 रन बनाये । लक्ष्य का पीछा करने उतरी कौशाम्बी की टीम ने अन्तिम समाचार मिलने तक 09 ओवरों में 06 विकेट खोकर 63 रन बना लिये थे । कल दिनांक 29.11.2023 को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र