सुरक्षा यातायात माह जागरूकता रैली का डीएम एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,ट्रैफिक नियमों को लेकर वाहन चालकों को किया जागरूक
यूपी के फतेहपुर में नवंबर यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जागरूकता रैली को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में शामिल छात्र छात्रों ने हाथ में सलग्न लिखे बोर्ड के माध्यम से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक किया।
शहर के तामेश्वर चौराहा से सड़क सुरक्षा यातायात माह जागरूकता रैली को जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने शांति के प्रतीक कबूतर और गुब्बारे को उठाकर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।रैली में स्कूली बच्चों,60 बटालियन एनसीसी कैडेट्स,सामाजिक संगठनों के लोगों ने हाथ में सलग्न लिखा बोर्ड लेकर डाक बंगला,आबू नगर होते हुए जीआईसी पहुचकर रैली का समापन किया।
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय नशीले पदार्थ का सेवन करके गाड़ी न चलाये।बाइक में तीन लोग न बैठे और हेलमेट पहने,कार सवार सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाये।वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करे तभी सड़क हादसों में कमी लायी जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नवंबर में यातायात माह मनाया जाता है।एक माह तक वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा।इस बीच नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही के साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा।उन्होंने कहा कि जब हम घर से वाहन लेकर सड़क पर निकलते हैं तो घर पर कोई आपका वापस आने का इंतजार भी करता है।इस लिये ट्रैफिक नियमों का पालन करे और खुद के साथ दूसरे की सुरक्षा करे।
इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक हारीलाल,डीएसपी सिटी वीर सिंह,डीएसपी थरियांव प्रगीत यादव,एआरटीओ लक्ष्मीकांत,पीटीओ सुरेंद्र सिंह, व्यापारी नेता प्रदीप गर्ग,समाज सेवी अशोक तपस्वी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।