नहर में मिला बाइक के साथ युवक का शव,कौशाम्बी से फतेहपुर बुआ के घर जाने को था निकला,पिता ने हत्या की जाहिर की आशंका,पुलिस को दी तहरीर
नहर में मिला बाइक के साथ युवक का शव,कौशाम्बी से फतेहपुर बुआ के घर जाने को था निकाला,पिता ने हत्या की जाहिर की आशंका,पुलिस को दी तहरीर

यूपी के फतेहपुर में बुआ के घर बाइक से निकले युवक का शव एक नहर में पड़ा था और और बाइक भी नहर में मिला है।किसान के सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के सूचना पर पहुचे पिता ने तहरीर देकर बेटे के हत्या की आशंका जताई है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


जिले के खागा कोतवाली रसूलपुर सानी मजरे सेमरा पावर हाउस के पास नहर में एक युवक का शव पड़ा था और बाइक भी पास ही किसान अपने खेत में काम कर रहा था।तभी उसकी नजर पड़ी तो बाइक और युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बाइक के नंबर के आधार पर जानकारी कर परिवार के लोगों को सूचना दिया।

पुलिस के सूचना पर पहुचे मृतक युवक के पिता हरिश्चंद्र निवासी राजा तारा जिला कौशाम्बी ने बताया ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका 40 वर्षीय पुत्र राम बाबू बीती दिन रात में घर से बाइक लेकर अपनी बुआ के घर खागा आया था।जिस तरह से बेटे का शव मिला है।उससे यह लगता है कि किसी ने हत्या कर दिया है।

इस मामले में डीएसपी खागा ब्रज मोहन राय ने बताया कि एक युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे में मिला है और उसकी बाइक भी पड़ी रही।रात में किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दिया।युवक बाइक के साथ गड्ढा में गिर गया और पानी में डूबने से मौत हो गई होगी।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र