सन्दिग्ध अवस्था मे गर्भवती विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
सन्दिग्ध अवस्था मे गर्भवती विवाहिता की मौत, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
फतेहपुर। कल्यानपुर थानां क्षेत्र के पहुर गाँव में गर्भवती विवाहिता की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के पहुर गाँव निवासी पंकज सिंह की 23 वर्षीय पत्नी स्वेता सिंह जो 8 माह की गभवती थी उसकी सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ललौली थानां क्षेत्र के चक पैगम्बरपुर गाँव निवासी मृतिका के पिता गोरे सिंह व भाई विवेक सिंह ने बताया हमारी बहन स्वेता सिंह की शादी 16 फरवरी 2022 को हुई थी। शादी के बाद से बहनोई पंकज सिंह हमारी 20 बीघे ज़मीन में से 10 बीघे ज़मीन को बेचकर रुपए की मांग करता था। और पंकज सिंह के अवैध सम्बंध अपनी भाभी ग्राम प्रधान रेनू सिंह पत्नी नीरज उर्फ पिंटू से थे। कल दोपहर मृतिका ने अपने पति को भाभी रेनू सिंह के साथ आपत्ति जनक अवस्था मे देख लिया था। जिस पर पंकज सिंह पति, जेठ नीरज सिंह उर्फ पिंटू व जेठानी रेनू सिंह ने उसका गला दबाकर हत्याकर शव को घर के बाहर बर्फ लगाकर रख दिया और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी ग्रामीणों ने फोन कर घटना की सूचना हम लोगो को दिया। सूचना मिलते ही हम लोगो ने पहुँच कर पुलिस से शिकायत किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पति पंकज सिंह व जेठ नीरज सिंह उर्फ पिंटू को हिरासत में लेकर घटना की जाँच पडताल कर रही है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र