पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन जुआरी पकड़ा

 पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन जुआरी पकड़ा


---- जामा तलाशी व फड़ से मिले 1760 रुपए व 52 ताश के पत्ते

बिंदकी फतेहपुर

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन जुआड़ियों को मौके से पकड़ लिया पुलिस ने जामा तलाशी व फड़ से 1760 रुपए तथा 52 ताश के पत्ते बरामद किया पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की है

    जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 5:00 बजे मुखबिर की सूचना पर कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने हमराही सिपाही विकास यादव अजीत कुमार राम कुमार के साथ नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर में छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी की दौरान तीन जुआरी आकाश, भोला व गोलू सभी निवासी मोहल्ला पैगंबरपुर कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी को पकड़ लिया पुलिस ने फड़ से ₹1300 नगद जामा तलाशी से 460 रुपए नगद कुल 1760 रुपए बरामद किए जबकि 52 ताश के पत्ते भी बरामद किए गए इस मामले में कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की है

टिप्पणियाँ