बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में दो की मौत, दो जख्मी

 बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में दो की मौत, दो जख्मी


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के समीप गुरूवार की रात बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी फूल सिंह लोधी का 28 वर्षीय पुत्र सोनू लोधी अपने चचेरे भाई अंशुमान पुत्र राजेश 25 वर्ष के साथ स्कूटी से निमंत्रण में जा रहा था। जैसे ही यह लोग रात लगभग आठ बजे हुसैनगंज थाने के सातमील के समीप पहुंचे तभी बाइक में सवार चंद्र प्रकाश की 30 वर्षीय पत्नी राम प्यारी अपने 21 वर्षीय भतीजे सत्यम पुत्र राकेश के साथ निमंत्रण में इसी थाने के सरांय डरौला से वापस आ रहे थे। तभी भिड़ंत हो गई। जिससे सोनू व राम प्यारी की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहिमापुर मजरे पिलखिनी में गुरूवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था मंे 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रहिमापुर मजरे पिलखिनी गांव निवासी स्व. मंगल की पुत्री सुमन की गुरूवार की शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि वह बगल के गांव में निमंत्रण में चला गया था। जानकारी मिलने पर वह बहन को लेकर अस्पताल जाने लगा। तभी रास्ते में दम तोड़ दिया। पूछने पर उसने बताया कि उसकी बहन ने हो सकता है जहर खाकर आत्महत्या की है।

----------------------------------------------------------------------------------

ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

फतेहपुर। औंग रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 2 पर रेलवे लाइन पार करते समय 61 वर्षीय वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आजमपुर निवासी स्व. गंगा प्रसाद शुक्ला का पुत्र संतोष कुमार शुक्ला औंग कस्बा किसी काम से आये थे। गुरूवार की रात लगभग ग्यारह बजे वह स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2 पर लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गये। जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

---------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसों में दो की मौत

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को विच्छेदन के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राकेश कुमार का 19 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार गुरूवार की शाम बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह इसी थाने के शाहजहांपुर के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के कोतला गांव निवासी स्व. भोला का 60 वर्षीय पुत्र सीताराम बाइक से खखरेरू रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह पौली गांव के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो घायल

फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के आरबीएस स्कूल के समीप बाइक सवार को ट्रक टक्कर मारते हुए निकल गया। जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी कैरा का 55 वर्षीय पुत्र रामसेवक व गांव निवासी बिहारी का 60 वर्षीय पुत्र राम अवतार दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आये थे। यहां से वापस जाते समय राधानगर थाना क्षेत्र के आरबीएस स्कूल के समीप पहुंचे तभी उनकी बाइक को ट्रक टक्कर मारते हुए निकल गया। जिसमें बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।

-----------------------------------------------------------------------------------

लकड़ी तोड़ते समय गिरकर युवक घायल

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र बरौंहा गांव के समीप जंगल में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ते समय युवक गिरकर घायल हो गया। एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव निवासी छंगा का 38 वर्षीय पुत्र गोरेलाल गांव के समीप खेतो में धान काटने के बाद जंगल मे लगे पेड़ पर चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था। तभी वह पेड़ से गिरकर घायल हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। एंबुलेंस गोरेलाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र