कुत्ते को बचाने के प्रयास में ई-रिक्सा पलटने से चालक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के रामा श्यामा मैरेज हॉल के समीप ई-रिक्से के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में रिक्सा पलट गया और रिक्सा चालक घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स रिक्सा चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जनकारी के अनुसार मलवां थानां क्षेत्र के बलि गोविंदपुर गाँव निवासी राम प्रसाद का 48 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार जो ई-रिक्सा चालक है आज वह अपना ई-रिक्सा लेकर शहर आया था। जब वह रामा श्यामा मैरेज हॉल के समीप पहुंचा तभी अचानक उसके रिक्से के सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में उसका रिक्सा पलट गया। और रिक्सा चालक कृष्ण कुमार घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स रिक्सा चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसको घर जाने की सलाह दिया।