विकास की राह में अग्रसर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक

 विकास की राह में अग्रसर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक



कानपुर नगर। गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंडी स्थल ग्राम व पोस्ट बरीपाल  ज़िला  - कानपुर नगर में एक विशाल नि:शुल्क इलेक्ट्रो  होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन बोर्ड आफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उ.प्र. लखनऊ के कैम्प एण्ड क्लीनिक के सदस्य तथा  *डॉ.काउंट सईज़र मैटी क्लीनिक के ई. एच. डॉ. देवानंद सागर अमौली, ज़िला -फ़तेहपुर ने किया।

इस विशाल नि:शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में १८० रोगियों का परीक्षण कर के उन्हें नि: शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।अधिकतर मरीज़ पुराने रोगों (जोड़ों के दर्द , दमा , अर्श , चर्मरोग , और क़ब्ज़ आदि ) जैसे रोगों  से ग्रस्त पाए गए।

डॉ.काउंट सीज़र मैटी के चित्र पर माल्यार्पण कर  शिविर का शुभारंभ करते हुए बुंदेलखंड प्रभारी ई. एच. डॉ. नरेंद्र भूषण निगम ने उपस्थित लोगों को  इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि  इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पूर्णतया वनस्पति जगत पर आधारित है और इससे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता।

कानपुर देहात की ज़िला प्रभारी ई.एच.डा.रश्मी बुंदेलखंड   इलेक्ट्रो होम्योपैथिक स्टडी सेंटर से आईं ई.एच.डा.मानसी  एवं ई.एच.डा. बिपाशा ने महिला रोगियों  का  परीक्षण कर उन्हें  उचित दवाएं प्रदान कीं । तथा उन्हें रोगों से बचने एवं साफ़ सफ़ाई से रहने का आसान तरीक़ा भी बताया। उन्होंने महिलाओं को समझाया कि आप स्वस्थ हैं तभी आपका परिवार स्वस्थ है । 

स्थानीय लोगों का सहयोग काफ़ी सराहनीय रहा , शिविर में देर शाम तक  मरीज़ आते रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र