रोड हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत
रोड हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत 
फतेहपुर। थरिया थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप एनएच 2 पर बाइक चालक को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को हुई तो मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गडरियन पुरवा गांव निवासी विजय कुमार की 26 वर्षीय पत्नी चंद्र रानी देवी 20 अक्टूबर को अपने भांजे राजकुमार के साथ बाइक पर सवार होकर कौशांबी जनपद के लोहदा गांव अपने नंदोई छत्रपाल के यहां गई थी। वहां से वापस आते समय जब वह थरियांव थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप एनएच 2 पर पहुंची तभी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार चंद्र रानी रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को हुई तो मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। वहीं कानपुर में आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
टिप्पणियाँ