महर्षि विद्या मंदिर में युवा उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग फतेहपुर द्वारा जनपद स्तरीय "युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर फतेहपुर मे किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि तेलियानी अभिषेक त्रिवेदी द्वारा किया गया। तथा प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया गया प्रतियोगिता मे लोक नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक गीत, एकल पोस्टर,सामुहिक लोकगीत, कहानी लेखन, भाषण नृत्य गीत, प्रतियोगिता, फोटोग्राफी विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिणाम निम्न प्रकार, है- भाषण प्रतियोगिता मे स्वर्णिमा प्रथम, अनमोल सिंह द्वितीय, गौरव सिंहं तृतीय स्थल लोक नृत्य समूह ने महर्षि विद्या मंदिर प्रथम टीम, द्वितीय एवं सरस्वती विद्या मंदिर, तृतीय स्थान समूह गायन मे महिर्षि विद्या मंदिर, प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख विकास पासवान द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन किया गया । कार्यक्रम मे जिला युवा कल्याण अधिकारी अमिताभ कुमार तथा सभी 13 विकास खण्डों के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।