स्वीप के अंतर्गत सदर तहसील परिसर में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
फतेहपुर।स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसीलदार इवेंद्र कुमार व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सदर तहसील परिसर में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि शुभेंदु गोपाल,सल्तनत परवीन द्वारा फीता काटकर व सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया गया।साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।ततपश्चात अजेंद्र कुमार उपजिलाधिकारी द्वारा सभी अधिवक्ताओं, कर्मचारियों व आमजनमानस को मतदाता शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजयप्रकाश तिवारी,लक्ष्मी बाजपेयी,अमीन संघ अध्यक्ष दुर्गेश कुमार,मंत्री राजेश कुमार, अंजू वर्मा कम्प्यूटर सहायक निर्वाचन,अधिवक्ता आशीष मिश्र,विजय कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह,राजेश किशोर मिश्र,लखन कुमार मौर्य सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,रामप्रकाश मौर्य,अजय चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।