नकब लगाकर दो लाख नगद से भरा झोला चोरी
दो लड़कों ने 60 हजार छीने
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र की ग्राम रमचंदी का पुरवा में बीती रात मकान के पीछे की दीवार काटकर एक चोर घुसा और दो लाख दस हजार की नकदी का झोला चोरी कर ले जाने में नकब से बाहर जैसे ही चोर ने निकलने का प्रयास किया उसी समय आंगन में सो रहे गृह स्वामी के दो लड़कों में से एक ने शोर मचा दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम रमचंदी पुरवा निवासी प्रेम नारायण साहू अपनी पत्नी के साथ बाहर मवेशियों के पास टीन शेड के नीचे सो रहे थे। इनके दो पुत्र अजय साहू व अंकुश साहू घर के अन्दर आंगन में सो रहे थे।रात करीब तीन से चार बजे के दरम्यान यह वारदात हुई।बताया जाता है कि जब चोर रुपयों से भरा झोला लेकर निकल रहा था तो किसी चीज से भिड़ने के कारण आवाज हुई और आंगन में सो रहा अजय जाग गया और शोर मचाया। आनन फानन चोर नकब से ही निकल कर भागने वाला था की झोला अजय के हाथ लग गया, छीनाझपटी में झोला फट गया और 60 हजार रुपए वहीं गिर गए जो चोर नहीं ले जा सका। गृहस्वामी प्रेमनारायण साहू ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। घटना स्थल की जांच फोरेंसिक टीम ने किया, पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। प्रेम नारायण साहू ने बताया कि ये रकम गोभी और मिर्च बेंचकर जमा की थी जो एक झोले में टंगी थी। चोर घर के पीछे लाही के खेत में घुसकर गायब हो गया। फिलहाल चोरों की संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सका है।
------------------------------------------------------------------------------------
टेªन से कटकर किशोरी की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद व फैजुल्लापुर स्टेशन के बीच शुक्रवार की शाम रेलवे लाइन पार करते समय 13 वर्षीय किशोरी की टेªन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के बबरापुर गंाव निवासी मोतीलाल की पुत्री सुनैना देवी शुक्रवार की शाम खेत से घर वापस जा रही थी तभी रेलवे लाइन पार करते समये टेªन की चपेट में आ जाने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनो में कोहराम मच गया।
------------------------------------------------------------------------------------
सडक हादसे में मजदूर की मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐराया मोड के समीप मजदूरी कर पैदल जा रहे 42 वर्षीय युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दियां। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। जानकारीे के अनुसार थाने के एंेराया गांव निवासी गुगवा का पुत्र जगरूप जो मजदूरी करता था बताते है कि चौकी चौराहा से काम निपटाने के बाद पैदल घर जा रहा था जब वह ऐराया मोड पर पहुचा तभी तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। वही सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
दो पक्षो में चली लाठी डंडा, महिला समेत दो घायल
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखरौली में शुक्रवार की देर शाम मामूली विवाद केा लेकर दो पक्षो के बीच चली लाठी डण्डो के दौरान दोनो पक्षो से महिला समेत दो घायल हो गये। जिन्हे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जानकारी के अनुसार पखरौली गांव निवासी शेरा की 29 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी व गांव के ही कांशी प्रसाद दुबे के पुत्र बबलू दुबे से किसी बात केा लेकर कहा सुनी हेा गयी जिस पर देर शाम विवाद फिर बढ गया और दोनो पक्षो से लाठी डंडे चलने लगे जिसमें एक पक्ष से निर्मला देवी व दूसरे पक्ष के बबलू दुबे घायल हो गए। जिला चिकित्सालय मेडिकल परीक्षण के लिए आयी निर्मला ने बताया कि बबलू दुबे उसके घर के समीप स्थित दुकान में बैठकर दारू के नशे में गाली गलौच करता था इसका विरोध करने पर बबलू दुबे अपने भाई मुन्ना दुबे व साहिल एवं आयुष के साथ मिलकर उस पर लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला बोल दिया जब कि सदर अस्पताल में दूसरे पक्ष के न मिलने के कारण उनकी जानकारी नही हो सकी।
------------------------------------------------------------------------------------
18 पर शांतिभग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अन्तर्गत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगो के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हथगांव थानाध्यक्ष एक, बकेवर दो, किशनपुर सात, हुसेनगंज एक तथा गाजीपुर थानाध्यक्ष ने सात लोगो के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है।
--------------------------------------------------------