चार अलग-अलग स्थान में चोरी, पांचवें स्थान में चोरी का प्रयास
चार अलग-अलग स्थान में चोरी, पांचवें स्थान में चोरी का प्रयास
----- सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शुरू हुई जांच पड़ताल
 बिंदकी फतेहपुर
चार अलग-अलग स्थान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जबकि पांचवें स्थान में भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन मकान खाली होने के कारण कोई चोरी नहीं हो पाई वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाट प्रताप शुरू किया हालांकि किसी भी स्थान पर बहुत बड़ी चोरी होने का मामला प्रकाश में नहीं आया है
     बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया हालांकि किसी भी स्थान में कर बहुत अधिक सामान नहीं ले जा पाए हैं नगर के खजुहा रोड पावर हाउस के परिसर में अज्ञात चोरों टीजीटू धर्मेंद्र के सूने घर का ताला तोड़ दिया और ₹5000 नगद तथा सोने की एक जोड़ी कान की बाली सहित हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए पावर हाउस के समीप ही आदर्श नगर मोहल्ले में विद्युत विभाग के संविदा ऑपरेटर राहुल के सूने घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन मकान खाली होने के कारण चोरी नहीं हो पाई वहीं तीसरे स्थान में पावर हाउस के समीप ईदगाह के सामने माजिद अली के सुनने घर के तीन ताला तोड़कर साइकिल रिपेयरिंग का लगभग 20000 का समान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए इसी प्रकार पावर हाउस के सभी भी ईदगाह मैदान के सामने वाली गली में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर का ताला तोड़ दिया और गैस पाइपलाइन कर्मचारी कमलेश कुमार तिवारी के घर से हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए इसी क्रम में नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठ राही में अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़ दिया और इनवर्टर बैटरी खाली गैस का एक सिलेंडर रजिस्टर वह एक प्रेशर कुकर सहित हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए सभी छोरियों की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई तो हड़कंप मच गया मामले की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र