बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक हुए घायल
बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक हुए घायल 
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर के समीप दो बाईकों की जोरदार आपस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस एक बाइक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची।वहीं दूसरा बाइक चालक कहीं और इलाज करने चला गया। जानकारी के अनुसार हाथगांम थाना क्षेत्र के मनमोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय पीतांबर का 60 वर्षीय पुत्र कैलाश नाथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से महिचा मंदिर आया था। तभी उसकी दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। बाईकों की भिड़ंत में दोनों बाइक चालक घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस कैलाश नाथ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वहीं दूसरी बाइक चालक कहीं और अपना इलाज करने चला गया।
टिप्पणियाँ